जहानाबाद, अप्रैल 21 -- अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक दिए गए कई निर्देश अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गयी। बैठक में सदस्यों के द्वारा कहा गया कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा राशन समय से डीलर को नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण खाद्यान्न समय से वितरण नहीं हो पा रहा है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराएं नहीं तो ट्रांसपोर्टर पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अरवल जिले में मार्च माह में 89 फीसदी खाद्यान्न का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जन वितरण की दुकान का निरीक्षण करेंगे एवं उ...