जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कमीशन का बकाया अधिकांश पैसा मिल गया है। राज्य सरकार की ओर से ग्रीन चावल मद का पूरे 16 महीने का बकाया एक साथ दे दिया गया है। दूसरी ओर, एनएफएसए के अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक के खाद्यान्न का बकाया कमीशन भुगतान कर दिया गया है। जबकि अगस्त से अक्तूबर माह तक के बकाये के भुगतान के लिए जिला से बिल बनाकर आपूर्ति विभाग को भेज दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वह वकाया भी जल्द ही दे दिया जाएगा। बकाया कमीशन पाने के लिए एसोसिएशन ने काफी भाग-दौड़ की थी। हड़ताल भी की गई थी। अधिक समय हो जाने के कारण विभाग ने भी इसे गंभीरता से लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...