बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से एक फरवरी से चली आ रही हड़ताल खत्म हो गई। संघ के जिलाध्यक्ष गंगाधर झा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि दस फरवरी को विभागीय सचिव से वार्ता हुई थी। विभागीय अपर सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी मानदेय, अनुकंपा आदि के संबंध में रिर्पोट देगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। इसके आलोक में 13 फरवरी को हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...