समस्तीपुर, फरवरी 1 -- कल्याणपुर। प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। यह जानकारी फेयर प्राइस डीलर्स संघ के जिला महामंत्री व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार लंबित मांग पूरा नहीं करेगी तब तक सभी डीलर हड़ताल पर रहेंगे। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा मोरवा। पंचायत समिति के सभागार में मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक की बैठक बीडीओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15वें वित्त आयोग व षष्टम राज्य वित्त आयोग से पंचायत को प्राप्त राशि के खर्च, अनुरक्षक मानदेय भुगतान, सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत सरकार भवन के प्रगति प्रतिवेदन, कबीर अंत्येष्टि योजना, पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना, नल-जल योजना में बिजली बिल बकाया, योजनाओं...