लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ। मड़ियांव इलाके के एक व्यक्ति से उसके दोस्त ने डिटर्जेंट की डीलरशिप लेने के नाम पर 7.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। गारंटी के तौर पर एग्रीमेंट कर बैंक चेक भी दिए। डीलरशिप न लेने पर जब पीड़ित ने रूपये वापस मांगे तो टालमटोल की गई। चेक भी बाउंस हो गए। पीड़ित ने दंपत्ति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मड़ियांव के केशवनगर निवासी अमित सिंह के मुताबिक पुराने दोस्त दीपक खंडेलवाल का घर आना-जाना था। दीपक व उसके घरवाले जनरल स्टोर चलाते हैं। कुछ समय पूर्व आरोपियों ने घड़ी डिटर्जेंट की डीलरशिप लेने की इच्छा जताते हुए अमित से रुपयों की मांग की। आश्वासन दिया कि दो-तीन माह में रुपये वापस कर देंगे। रुपये न देने पर दुकान या चौक स्थित पुराने मकान की रजिस्ट्री कर देंगे। इस पर अमित ने कई बार में 7.50 लाख रुपये दे दिए। इसके एवज में एग्...