नई दिल्ली, जुलाई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू का हिंदी माध्यम निदेशालय डीयू से संबद्ध कॉलेजों में हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को हिंदी में पुस्तकें उपलब्ध कराएगा। निदेशालय की कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर मंजू मुकुल कांबले ने हिंदी में पुस्तकें प्रकाशित करने संबंधी सर्कुलर जारी किया है। निदेशालय ने डीयू के कॉलेजों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मौलिक पाठ्य सामग्री व शिक्षकों की सूची तैयार करने के लिए कहा है। अरबिंदो कॉलेज के प्राध्यापक हंसराज सुमन ने बताया कि निदेशालय महाविद्यालय में कार्यरत अध्यापक जो हिंदी में मौलिक पाठ्य सामग्री तैयार करने अथवा अनुवाद करने के इच्छुक हैं उनकी जानकारी एकत्रित कर रहा है ताकि उन शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्य सामग्री तैयार कर...