नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जिन छात्रों ने अब तक कहीं दाखिला नहीं लिया है उनके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एक और मौका लेकर आई है। ऐसे छात्र दाखिला प्रक्रिया के मध्य में मिड एंट्री के तहत आवेदन कर सकते हैं। तीसरी सूची की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीयू बची हुई सीटों की संख्या 8 अगस्त को जारी करेगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मिड-एंट्री विंडो खोलेगा। यह विंडो 10 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी। मिड-एंट्री के तहत वे छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने अभी तक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के जरिए आवेदन नहीं किया था या दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। मिड-एंट्री के लिए छात्रों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा। डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि यदि छात्र का दाखिला डीयू के किसी कॉलेज में हो चुका है,...