नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र हितों से जुड़ी मांगों को लेकर 21 जुलाई से चल रहा एबीवीपी का धरना जारी है। छात्रों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं हमारा विरोध जारी रहेगा। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं सचिव मित्रविंदा करनवाल के साथ-साथ अन्य छात्र हैं। एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एबीवीपी का यह संघर्ष केवल कुछ मांगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिल्ली विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही और छात्र कल्याण की संस्कृति को स्थापित करने का प्रयास है। जब तक प्रशासन ठोस निर्णय नहीं लेता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा एवं हम ऐसे ही भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष...