नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर सघन पौधारोपण अभियान चलाया और लोगों को इसमें हिस्सा लेने का आह्वान किया। डीयू और एक गैर-सरकारी संगठन ने मिलकर यह कदम उठाया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर है। विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों के दौरान जहां भी वृक्ष बीच में आते हैं, उन्हें काटने की बजाए दूसरी जगह लगाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण और विस्तार कार्यों के लिए कई बार वृक्षों को हटाना पड़ता है, इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय में उपयुक्त स्थानों की पहचान करके सघन वृक्षारोपण पर और भी काम होना चाहिए, ताकि हरियाली कायम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...