नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। रजिस्ट्रार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सेमेस्टर 1,3,5 और 7 की कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगी। जबकि सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 की शुरुआत 2 जनवरी 2026 से होगी। डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2024-25 की मौजूदा एकेडमिक गतिविधियों के लिए गर्मियों की छुट्टी की तारीख 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह नया कैलेंडर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों और विभागों पर लागू होगा। इससे छात्रों और शिक्षकों को समय से पहले योजना बनाने में सुविधा होगी। सेमेस्टर 1,3,5 और 7 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां -कक्षाएं शुरू- 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) - शरद कालीन अवकाश-19 अक्टूबर से ...