नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए श्रेणी प्राप्त की है। 8 अगस्त 2025 को घोषित संस्थागत मूल्यांकन एवं प्रत्यायन चक्र-2 के अंतर्गत विश्वविद्यालय को 3.55 का सीजीपीए (क्यूम्यूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) मिला है। यह श्रेणी पांच वर्ष, अर्थात 2029 तक मान्य रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2018 के पिछले चक्र में दिल्ली विश्वविद्यालय को 3.28 सीजीपीए के साथ ए श्रेणी मिली थी। इस बार प्राप्त उच्चतर श्रेणी विश्वविद्यालय की गुणवत्ता संवर्धन, शिक्षण एवं अनुसंधान में नवाचार, और सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रो...