नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेज में बुधवार को बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे ई-मेल से भेजी गई धमकी की जानकारी होते ही कॉलेजों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीमें बम और डॉग स्क्वॉयड के साथ दोनों कॉलेजों में पहुंचीं और बारीकी से जांच की। जांच में कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने धमकी को फर्जी बताया है। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ई-मेल मंगलवार रात डेढ़ बजे भेज गया था। ई-मेल साउथ कैंपस में स्थित देशबंधु कॉलेज और नार्थ कैंपस में स्थित रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल को भेजा गया था। इसे बुधवार सुबह देखा गया। इस ई-मेल को भेजने वाले ने बताया कि बम दोपहर सवा एक बजे तीन स्थानों पर फटेगा। पुलिस ने सूचना मिलने पर पूरे परिसर को खाली करा लिय...