फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। सेक्टर-37 इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) की छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। छात्रा कुछ समय पहले प्रतियोगी परीक्षा में असफल हो गई थी। माना जा रहा है इस वजह से उसने खुदकुशी की है। सेक्टर-37 निवासी शीतल दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रहीं थीं। सोमवार दोपहर को वह अपने घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान उसने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। यह पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर सराय ख्वाजा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। छात्रा द्वारा फंदा लगाने की पुख्ता वजह का पता नहीं चल सका है। ब...