आगरा, जून 1 -- सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल, पीली पोखर में खेली जा रही एंड्रयूज क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-2 में जूनियर वर्ग का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। टॉस जीतकर पुरा गोवर्धन हंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 66 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में डीमौन टाइटन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 67 रन बनाकर मैच जीत विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच शौर्य जुरैल, बेस्ट बॉलर रुद्र प्रताप, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल को चुना गया। उप प्रधानाचार्य रीनू त्रिवेदी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। डा. सुनील उपाध्याय ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...