पटना, फरवरी 14 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से गरीबों को उनका हक मिला है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गरीब को अगर साधन और संसाधन मिले तो वे गरीबी को परास्‍त करने का सामर्थ्‍य रखते है। मोदी सरकार ने गरीबों के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं। साथ ही गरीबों को उसका हक भी दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी की परीधि से बाहर निकल चुके हैं। इसके पहले की सरकारें केवल गरीबी हटाओ का नारा देती रही। सरकार की ओर से भेजा जाना वाला एक रुपया में से गरीबों को मात्र 15 पैसा ही मिलता था। गरीबों का हक बिचौलिया लूट लेते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...