हाथरस, मई 28 -- 72398 अभिभावकों के खातों में भेजी गई बुधवार को धनराशि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद यूनिफार्म पहनकर स्कूल आयेंगे बच्चे शासन की ओर से बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा हस्तांतरित कर दिया गया। अब अभिभावकों को यूनिफार्म सहित अन्य सामान को खरीदने के लिए शिक्षक प्रेरित करेंगे। ऐसे अभिभावकों पर विशेष निगाहें रहेगी,जोकि यूनिफार्म आदि नहीं खरीदेंगे। अब बच्चों की यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग और जूते के लिए धनराशि दी जाती है। जिससे कि अभिभावक समय रहते यूनिफार्म आदि खरीद सके। पिछले कई दिनों से विभागीय अधिकारी धनराशि आने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को डीबीटी के माध्यम से 91 085 बच्चों के सापेक्ष 72398 बच्चों के अभिभावकों के खाते मेंRs.1200 की दर से प्रथम किस्त की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर हस्तांतर...