रामपुर, सितम्बर 20 -- बीजी सीरीज प्रकरण को लेकर संभागीय परिवहन विभाग में बने डीबीए कार्यालय को को सील कर दिया गया है। जिस कारण लोगों को भी रिकॉर्ड निकलवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालाकिं, इस मामले में शासन को निलंबन और नए कार्यभार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक उसका इंतजार जारी है। शासन की ओर से सरकारी वाहनों की अलग से पहचान रखने के लिए जी सीरीज के पंजीकरण नंबर सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित हैं। जिसके तहत एजी, बीजी, सीजी, डीजी सीरीज के नंबरों को आम वाहन स्वामियों को आवंटित नहीं किया जा सकता है। मगर रामपुर में इस सीरीज को जारी कर दिया गया। जिसके बाद मामला संज्ञान में आया तो इस प्रकरण में जांच बैठ गई। जांच के दौरान एआरटीओ समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कराया गया था। केस दर्ज होने के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस भी इस प्रकर...