जमशेदपुर, अगस्त 6 -- डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को वार्षिक अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता "सावनांजा 7.0" का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर संस्थान की उप-प्राचार्या, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्पृहा एवं शाम्भवी पुकार ने किया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें प्रबंधन समिति एवं उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल शामिल रहीं। डॉ. उप्पल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए शुभकामनायें दीं।संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अमृता चौधरी एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत कजरी गायन से हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद विभिन्न रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। दिनभर चली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसमें लॉक्स एंड ...