हजारीबाग, जुलाई 31 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन कल्हाबाद के तत्वावधान में छात्रों को परीक्षा तैयारी को लेकर प्री बैच का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। प्री बैच 30 बच्चों के साथ शुरू हुआ। डीबीएफ छह का शुभारंभ 30 छात्रों के प्री बैच संस्थापक केदार प्रसाद, शिक्षक सुरेश प्रसाद के उपस्थिति में किया गया। मैनेजमेंट हेड संजय प्रसाद ने बताया कि छात्रों को अक्तूबर माह तक पढ़ाया जाएगा। फाइनल में चयनित बच्चों को नवोदय, नेतरहाट, इंदिरा गांधी, सैनिक स्कूल, मॉडल स्कूल, सीएम उत्कृष्ट स्कूल आदि आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु निशुल्क तैयारी कराया जाता है। शिक्षण में विशेष रूप से बीएल प्रसाद, मनु भाई, प्रभात कुमार, रविकांत प्रसाद, शशिभूषण प्रसाद का सहयोग में होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...