मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेटवर्किंग कंपनी डीबीआर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण मामले में सोमवार को एक्सक्लूसिव स्पेशल पॉक्सो कोर्ट संख्या तीन में साक्ष्य के बिंदू पर सुनवाई हुई। इसमें जेल में बंद आरोपित तिलक सिंह और अजय कुमार पर न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। तिलक सिंह पर आरोप है कि उसने ही सारण की लड़की का यौन शोषण किया। जबकि अजय पर आरोप है कि डीबीआर में जॉब के नाम पर प्रशिक्षण लेने के बहाने बुलाई गई लड़कियों के साथ मारपीट करता था। पूर्व से निर्धारित तिथि पर पुलिस या वादी की ओर से कोई गवाह पेश नहीं हो सका। न्यायालय ने गवाही के बिंदू पर सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 जनवरी तय की है। मामले में दो प्रमुख महिला गवाह हैं। इसमें मीनापुर और सीवान की लड़कियों ने पुलिस के समक्ष प्रमुख गवाह के रूप में गवाही दी थ...