नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील पर हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वकील की पिटाई होते देखा जा सकता है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कड़कड़डूमा कोर्ट के कई वकीलों ने कोर्ट परिसर में घटना की पुष्टि की है। शाहदरा बार एसोसिएशन के महासचिव नरवीर डबास का कहना है कि एसोसिएशन को दो वकीलों के बीच कहासुनी की जानकारी मिली है। हालांकि, किसी भी पक्ष से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई भी पक्ष इस घटना की शिकायत करता है तो एसोसिएशन जांच कर कार्रवाई करेगी। वहीं, सोशल मीडिया पर ऑटो के किराए को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है। वायरल वीडियो में एक समूह 71 वर्षीय राकेश किशोर पर चप्पल से हमला करता दिख रहा है, जबकि वकील अपना ब...