धनबाद, जुलाई 27 -- कुमारधुबी। मैथन रोड स्थित भाकपा (माले) कार्यालय में शनिवार को पार्टी के संस्थापक सदस्य पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ डी पी बक्शी एवं एमसीसी के जुझारू व कर्मठ कॉ तापस नाग की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई। दोनों की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रख उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सभा का संचालन मनोरंजन मलिक ने किए। राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार ने कहा कि काॅ डी पी बक्शी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य भी थे। माले के प्रथम महासचिव काॅ चारू मजुमदार से लेकर काॅ दीपांकर भट्टाचार्य के कार्यकाल तक पार्टी विस्तार और आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा। वो झारखंड, पश्चिम बंगाल, आसाम, उडीसा आदि राज्यों में रहकर किसान-मजदूरों के बीच पार्टी को मजबूती प्रदान किए थे। पार्टी का प्रशिक्षण...