बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- अनूपशहर। डीपीबीएस में कला संकाय के विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। डा. हिमांशु कुमार ने नई शिक्षा नीति के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की उन्नति हेतु निरंतर प्रगतिशील है। इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सर्वाविध सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की समस्या है तो वह उस समस्या को लिखकर सुझाव पेटिका में डालकर प्राचार्य तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को अनुशासन के विषय में भी प्रेरित किया। डा.लक्ष्मण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समन्वयक डा. सीमांत कुमार दुबे एवं संयोजक डॉ आलोक कुमार तिवारी रहे।...