बुलंदशहर, अगस्त 20 -- डीपीबीएस कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं हेतु एक अभिन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया| डीपीबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षुओं हेतु एक अभिन्यास कार्यक्रम में डॉ सुनीता गौड़ ने प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम, विषय वस्तु, क्रियाकलापों, समय सारणी आदि के बारे में जानकारी दी। विभागाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को ज्ञान एवं कौशल के बारे में बताया। गुरुदत्त शर्मा ने स्थानबद्ध प्रशिक्षण, शैक्षिक डायरी, क्रियात्मक अनुसंधान एवं सत्रीय कार्य के बारे में गहन जानकारी दी। डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आन्तरिक एवं बाह्य मूल्यांकन की प्रक्रिया एवं अंक विभाजन के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक देव स्वरूप गौतम द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्...