बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- डीपीबीएस कॉलेज में "बच्चे सस्टेनेबल डेवलपमेंट में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं?" विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। सोमवार को डीपीबीएस कॉलेज में भूगोल विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जी. के. सिंह के निर्देशन तथा प्रो. ऋषि कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय "बच्चे सस्टेनेबल डेवलपमेंट में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं। प्रो. परमजीत सिंह ने भूगोल विभाग मेरठ कॉलेज, मेरठ ने कहा कि उन्होंने सतत विकास की अवधारणा को सरल शब्दों में समझाते हुए बताया कि बच्चों की भूमिका सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, ऊर्जा की बचत, प्लास्टिक उपयोग में कमी, वृक्षारोपण, स्वच्छता, पुनर्चक्रण तथा पर्यावरण के...