मुरादाबाद, जनवरी 29 -- खंड विकास कार्यालय में आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक में डीपीटी टीकाकरण कराने की रणनीति बनाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. हरीश चंद्रा ने कहा जिन ग्रामों में डिप्थीरिया के कैस पाए गए वहां स्कूली बच्चों का डीपीटी का टीकाकरण कराना बहुत आवश्यक है। सभी अधिकारियों में काफी देर मंथन करके इसकी रणनीति तैयार की। बैठक में खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...