मुरादाबाद, फरवरी 10 -- डीपीजीएस में अयोजित उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-15 खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग के पांचवे दिन तीन मैच खेले गये। जिसमें पहला मैच एमपीएस व मेथोडिस्ट के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर आक्रामक रहे। दोनों ही टीमों के गोलकीपरों ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल को सुरक्षित किया। इस तरह ये मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा। दूसरा मैच बेहमन पब्लिक स्कूल व जैडफए के बीच खेला गया। ये मैच जैडएफए ने 1-0 से जीत लिया। तीसरा और अंतिम मैच सर सय्यद व डीपीजीएस के बीच खेला गया। मैच के पहले हॉफ में पहले ही मिनट में डीपीजीएस की तेज फारवर्ड आयशा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मैच के 22वें मिनट में डीपीजीएस की सिदरा ने एक गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस तरह डीपीजीएस न...