बक्सर, नवम्बर 17 -- युवा के लिए ---- फेरबदल निर्वाचन आयोग ने डीएम से इस संबंध में जांच रिपोर्ट की मांग की थी आरोप लगाया था कि जानबूझकर यह प्रतिनियुक्ति स्थल पर नहीं गए बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के पद पर कार्यरत विष्णुकांत राय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर चले गए। विभाग ने उनकी प्रतिनियुक्ति भभुआ में कर दी थी। बता दें कि पिछले छह अगस्त को शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने पत्र निर्गत किया था। जिसमें डीपीओ स्थापना पद पर कार्यरत विष्णुकांत राय की प्रतिनियुक्ति कैमूर में कर दिया गया था। इनके साथ ही जिला में कार्यरत अन्य पदाधिकारी शारिक अशरफ की प्रतिनियुक्ति आरा कर दिया गया था। वह निर्धारित अवधि में आरा जाकर योगदान कर लिए थे। परंतु अनुंकपा बहाली व शिक्षकों की प्रमोशन के कारण विष...