बक्सर, अगस्त 20 -- युवा के लिए ---- बक्सर। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत डीपीओ शारिक अशरफ की विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में हुआ। अध्यक्षता संभाग प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि शारिक अशरफ जिले में मध्याह्न भोजन, स्थापना व सर्वशिक्षा अभियान में डीपीओ पद पर कार्यरत रहे। कुछ समय तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में भी रहे। उनका कार्यकाल र्निभिक रहा था। उन्होंने बच्चों के विकास के लिए हर योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया था। इनकी देखरेख में हर कार्यक्रम सफल रहा था। बच्चों को जिले का नाम रौशन किया था। इनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं शारिक अशरफ ने कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया है। बच्चों के विकास के लिए जो संभव प्रयास था वह करने की कोशिश की है...