बिहारशरीफ, मई 31 -- डीपीओ व डीएसबीओ को दी गई विदाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ अरुण कुमार चौधरी और विशेष शाखा के जिला शाखा प्रभारी (डीएसबीओ) सुमन कुमार सिंह शनिवार को सेवानिवृत हो गये। विशेष शाखा कार्यालय में समारोह आयोजित कर जिला शाखा प्रभारी को विदाई गई। उन्हें रामचरित्रमानस पुस्तक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष शाखा के नवनियुक्त शाखा प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना की। मौके पर नथुन दास, राजा राम, भगवान प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इधर, हुसैनाबाद हाई स्कूल में डीपीओ को विदाई दी गई। मौके पर डीईओ सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...