बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया। आईसीडीएस कार्यालय बेतिया के प्रधान सहायक मनीषा कुमारी से डीपीओ आईसीडीएस कविता रानी ने जवाब तलब किया है। डीपीओ ने बताया कि विधायक पुत्र एवं वर्तमान में डीपीओ कार्यालय बेतिया के प्रधान सहायक मनीषा कुमारी के बीच हुई वार्तालाप का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। वहीं इसका प्रकाशन भी शनिवार को विभिन्न दैनिक अखबारों में। हुआ है। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीपीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शो कॉज किया गया है । जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...