बेगुसराय, सितम्बर 2 -- भगवानपुर। जिला शिक्षा कार्यालय महज एक डीपीओ और एक परीक्ष्यमान पीओ के सहारे चल रहा है। जिले में शिक्षा कार्यालय में 05 डीपीओ और 06 पीओ के पद सृजित हैं। इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे आवेदन में जिले रिक्त पड़े डीपीओ और पीओ के पद पर अधिकारियों को पदस्थापित करने की मांग की है। उन्होंने बताया अधिकारियों की कमी से शिक्षकों के लंबित मांग और उनकी समस्या का निष्पादन नहीं हो रहा। शिक्षक भटकने को विवश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...