रांची, जुलाई 6 -- रांची। डीपीएस रांची के छात्र शुभान शर्मा ने सीयूईटी (यूजी 2025) में शानदार सफलता हासिल की है। प्राचार्या डॉ जया चौहान ने उन्हें सम्मानित किया। कहा कि देशभर से केवल 17 छात्रों ने तीन अलग-अलग विषयों में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। इन चुनिंदा छात्रों में शुभान का नाम शामिल होना स्कूल के लिए गर्व की बात है। शुभान ने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस और समाजशास्त्र में 100 पर्सेंटाइल तथा अंग्रेजी में 99.99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...