रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची ने 36वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया। कृष्णा ओडिसी- अ स्टोरी ऑफ इनोसेंस एंड इनसाइट तर्ज पर कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले आईजी रेलवे अमोल विनुकांत होमकर, आईपीएस किशोर कौशल, आईपीएस, कमांडेंट, सेल के समराजीत जाचक व प्राचार्या डॉ जया चौहान ने समारोह का उद्घाटन किया। संस्कृत श्लोकों के गूंजते उच्चारण के बीच छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और गुणों का सुंदर वर्णन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भक्ति और शक्ति के सौंदर्य के बीच बॉलीवुड गीतों पर भी प्रस्तुतियां हुई। अतिथियों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों में देश के विकास में सहयोगी बनने की बात कही। प्राचार्या डॉ जया चौहान ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सभी को बधाई देते हु...