देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में शनिवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे उत्साह और स्नेहपूर्ण माहौल में मनाया गया। प्रिंसिपल बीके सिंह के स्वागत के बाद प्री-नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।दादा-दादियों ने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए बच्चों संग नृत्य और रैंप वॉक में भी हिस्सा लिया। समापन अवसर पर प्रिंसिपल सिंह ने कहा कि दादा-दादी बच्चों के जीवन के मूल्यवान मार्गदर्शक और संस्कारों की पहली पाठशाला होते हैं। उन्होंने सभी ग्रैंडपेरेंट्स का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...