भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) भागलपुर में बाल दिवस सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके प्रति बच्चों ने स्नेह और विश्वास को समर्पित किया। विशेष प्रातःकालीन सभा के बाद शिक्षकों ने बच्चों के लिए प्रेरणादायक संदेश, गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत किया। फाउंडेशन ब्लॉक के लिए कला एवं रंग भरने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों और शिक्षकों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेले गए। वहीं स्टीम प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित से जुड़े अभिनव मॉडल और प्रयोग प्रस्तुत किए। स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक वातावरण प्रदान कर रहे हैं। प्रधाना...