बोकारो, अगस्त 8 -- बोकारो। डीपीएस बोकारो की प्राथमिक इकाई में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह का समापन शुक्रवार को अंतर सदन गायन प्रतियोगिता के साथ हुआ। सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान तीन अलग-अलग विधाओं में बच्चों ने एक तरफ जहां अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारतीय परंपरा और संस्कृति की सुंदर झलक बिखेरी। सबसे पहले अंतर सदन समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें महिला सशक्तिकरण, चार युगों- सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग, स्कल्पचर नृत्य शैली, भगवान विष्णु के दशावतार, समुद्र मंथन की कहानी आदि को नृत्य के जरिए बखूबी मंचित किया। बेहतर प्रस्तुतियों के आधार पर, गंगा और जमुना हाउस ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। चेनाब और रावी हाउस दूसरे स्थान पर रहे, जबकि झेलम हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन अंतर सदन तबला प्रति...