बोकारो, मई 19 -- गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली से जोड़ने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में सप्ताहव्यापी ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को संपन्न इस समर कैंप में पढ़ाई के तनाव से अलग हटकर कक्षा 6 से 12वीं तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के गुर सीखे। लगातार सात दिनों तक बच्चे पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने खेलों के साजो-सामान लेकर स्कूल पहुंचे और प्रशिक्षण में लगे रहे। किसी ने फुटबॉल में शॉट लगाने, गोल रोकने, तो किसी ने बास्केटबॉल में ड्रिब्लिंग, पासिंग आदि की बारीकियां सीखीं। इसी प्रकार, कोई शतरंज में शह-मात की चाल, कोई कराटे में आत्मरक्षा, तो कोई तैराकी के कौशल सीखने में लगे रहे। बास्केटबॉल कोच देवेन्द्र कुमार, फुटबॉल कोच व वालीबॉल कोच अरूण पाण्डेय समेत अन...