हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीपीएस फेरुपुर में वन्य जीवन सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक एवं गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व कुलसचिव प्रो. दिनेश चंद्र भट्ट ने छात्रों को संबोधित किया l उन्होंने बताया कि समृद्ध जैविक विविधता वाले भारत की वन संपदा तथा वन्य जीवन को संरक्षित करने के लिए उचित शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सरकारी तंत्र, वन विभाग, पर्यावरण मंत्रालय और आम जनता को मिलकर यह प्रयास करने होंगे कि वन्य जीवन भी रहें और लोगों के जीवन को और खेती बाड़ी को भी नुकसान न पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में डीपीएस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र अग्रवाल, सचिव अशोक त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य नमिता ने सभी शिक्षक-शिक्षि...