मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। यूपी पोस्टल सर्विस के डायरेक्टर शशि उत्तम ने बुधवार को मंडलीय पोस्ट ऑफिस का सालाना निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी एसएसपी जीतेंद्र कुमार, उपाधीक्षक सूरज शर्मा और प्रवर अधीक्षक विनय कुमार यादव से कर्मचारियों के कार्य, खाता धारकों और आमजन के साथ सेवा को लेकर विस्तार से बात की। डाक सेवा को लेकर ग्राहकों के सुझाव और उनकी मांग के अनुरूप सेवा देने के निर्देश दिए। दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बरेली से एएसपी से प्रधान डाकघर की व्यवस्था का निरीक्षण किया था। मंडलीय कार्यालय निरीक्षण के बाद पीएएसी और विकास भवन स्थित डाक विभाग की शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राहक सेवा और विभाग की योजनाओं के प्रसार के संबंध में अधीक्षक और डाक पाल के प्रयासों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...