हरिद्वार, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रेमनगर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरुओं ने डीपीएस रानीपुर के छात्रों तथा शिक्षकों को योगाभ्यास कराया। योग गुरुओं ने योगासनों के माध्यम से जन-जन को एक स्वस्थ एवं उर्जावान जीवन जीने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने भी बच्चों के साथ योगासन किए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. जग्गा ने सभी को अपने जीवन में योग को नियमित रूप से शामिल करने का आह्वान किया तथा स्वस्थ जीवन शैली योग अपनाने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...