धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने नीट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र संकल्प ने देशभर में 1786 रैंक प्राप्त किया। वहीं स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे यश भोजगढ़िया को 1800 रैंक मिला है। प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि आठ छात्र-छात्राओं को नीट में सफलता मिली है। यह स्कूल के लिए गर्व का पल है। छात्र सायन तिवारी, अंकेश कुमार, आदित्य मिश्रा, हुमैरा अली, रिया मंडल, राज गुप्ता समेत अन्य छात्रों को सफलता मिली है। प्राचार्य ने कहा कि सफल छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। नीट में छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने अभिभावकों को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...