रुडकी, मई 14 -- डीपीएस स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा वैष्णवी प्रताप ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल में टॉप किया है। इसकी सफलता पर बुधवार को कृष्णा नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वैष्णवी के शिक्षक अलख पांडे फिजिक्सवाला ने उसे बधाई देते हुए बताया कि वैष्णवी ने तीन विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। जबकि साइंस में 99 अंक हासिल किए। वैष्णवी ने बताया की वह डॉक्टर बनना चाहती है। उनके पिता निर्मल सिंह सैनी और माता वंदना सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...