आरा, मई 12 -- आरा। पुरानी पुलिस लाइन स्थित आरा डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इसमें वर्ग नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र- छात्राओं की माताएं शामिल हुईं। केक काटकर एक दूसरे के बीच बांटा गया और मातृ प्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने कहा कि मां का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...