कानपुर, मई 29 -- कानपुर। कानपुर जिला बास्केटबाल संघ की ओर से जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र स्कूल में गुरुवार से शुरू हुई। शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग के पहले मैच में पूर्णचंद्र ने केडीएमए को 25-14 से हराया। दूसरे मैच में जयपुरिया स्कूल ने गुरुनानक स्कूल को 28-12 से हराया। तीसरे मैच में डीपीएस आजाद नगर ने गौरव मेमोरियल स्कूल को 19-9 से हराया। चौथे मैच में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट ने एलेनहाउस स्कूल रूमा को 14-6 से हराया। पांचवें मैच में शीलिंग हाउस ने जुगल देवी को 31-12 से हराया। छठवें मैच में मदर टेरेसा ने एलेन हाउस स्कूल खलासी लाइन को 26-19 से हराया। सातवें मैच में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने डीपीएस कल्याणपुर को 19-13 से पराजित किया। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.