अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- सल्ट। मानिला में हुई डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कालीगाड़ ने जीता। बुधवार को कालीगाड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 146 रन बनाए। जवाब में मेजबान मानिला 80 रन ही बना सकी। कालीगाड़ ने 66 रन से जीत दर्ज की। फाइनल में सर्वाधिक 60 रन बनाने वाले अंकित रावत मैन ऑफ द मैच और सीरीज का अवार्ड मिला। शुभारंभ सल्ट विधायक महेश जीना ने किया। कमेंट्री जितेंद्र घुगत्याल व मोहन आर्या ने सुनाई। यहां बीडीसी महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान महिपाल बिष्ट, आयोजक पिंकी गहत्याडी, विपिन लखचौरा, भरत खतवाल, किशोर रावत, कैलाश नैलवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...