गिरडीह, सितम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसायटी (एचएमएस) की बैठक में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव डीपीएम पर अत्यंत क्रोधित हो गए। फटकार लगाते हुए उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक में देर से आने का कारण पूछ लिया। इस पर डीपीएम ने बैठक की जानकारी नहीं होने की बात कही तो डीसी आग बबूला हो गए। इसके पूर्व डीसी ने एचएमएस और रक्त केंद्र से संबंधित बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दिया। रक्त केन्द्र के दो कर्मी मो. एजाज और रामदेव यादव को बिचौलिए की सांठगांठ के आरोप में हटाने का फरमान सुनाया। सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देशित किया। सदर अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ, चिकित्सकों की ...