हल्द्वानी, अगस्त 25 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक कर पटरानी गांव के लिए बनने वाले मोटर मार्ग के द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार करने को कहा। जानकारी देते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा लुगड़ पुल से पटरानी गांव और इंटर कॉलेज तक पूर्व में विधायक निधि से मोटर मार्ग का निर्माण किया जा चुका है। जिसे लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर राज्य योजना के तहत प्रथम चरण की स्वीकृति कराई जा चुकी है। जिससे मोटर मार्ग पर दीवारों का निर्माण, कॉजवे और डामरीकरण हो सके। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग को मोटर मार्ग की द्वितीय चरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...