मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मीनापुर। मदारीपुर कर्ण में डीपीआर बनने के बाद भी सड़क नहीं बनने से लोगों में नाराजगी है। इसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री को ईमेल भेजा है। साथ ही जनहित में हस्तक्षेप करने की मांग की है। करीब 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए एक साल पहले डीपीआर तैयार किया गया है, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे करीब तीन हजार की आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...