मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीपीआर की गड़बड़ी से सड़क-नाला का निर्माण अधूरा रह गया। वार्ड 46 में निगम मद से 65 लाख की योजना के तहत चूना भट्ठी से नहर पुल तक करीब 500 मीटर सड़क और नाला निर्माण कार्य होना था। इसको लेकर करीब दो साल पहले टेंडर निकालने से पहले निगम के इंजीनियर के स्तर से डीपीआर तैयार की गई थी। डीपीआर में सड़क के निचले हिस्से में मिट्टीभराई को छोड़कर सीधे कंक्रीट की ढलाई कर सड़क बनाने का एस्टीमेट बनाया गया था। हालांकि, काम शुरू होने पर ठेकेदार को 150 फीट हिस्से में डेढ़ इंच तक मिट्टी-राबिश भरकर सतह को समतल बनाना पड़ा। योजना में इसके लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया था। बाद में करीब 300 मीटर सड़क का काम पूरा होने पर ठेकेदार ने राशि खत्म होने की बात कहते हुए अधूरा छोड़ दिया। स्थानीय वार्ड पार्षद सैफ अली ने ब...